सरयू नदी के उग्र रूप धारण करने से बाढ़ प्रभावित गांवों में दहशत

रामनगर बाराबंकी। नेपाल के द्वारा छोड़े गए 5 लाख क्यूसेक पानी से तहसील रामनगर के कई गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं। तथा उनके खेतों मे लगी फसल भी डूब गई है। जिसमें तपे सिपाह कोरिन पुरवा परसादी पुरवा तिवारी पुरवा जैन पुरवा सिसौंडा लहड़रा दुर्गापुर मणना हरीनारायणपुर सहित दर्जनों गांओ में सरयू का पानी प्रवेश कर गया है गांव के मार्गों पर भी पानी पूरी तरह भर चुका है इसी के साथ-साथ किसानों की सैकड़ो एकड़ जमीन मे लगी फसल भी जलमग्न हो गई है। सरयू के उग्र रूप धारण करने से बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों में काफी दहशत फैली हुई है। तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का बराबर दौरा कर लोगों से सतर्क रहने को कह रहे हैं। जिन गांवों में पानी भर गया है वहां के लोगों के रहने के लिए तटबंध सहित ऊंचे स्थानों पर ठिकाना बनाया गया है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड शशिकांत सिंह ने बताया कि नदी लगातार बढ़ रही है जिसके तहत तटबंधों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उप जिलाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में कैंप कर रही है।

Related Articles

Back to top button