भक्तों ने धूमधाम से किया गणेश प्रतिमा का विसर्जन

फतेहपुर-बाराबंकी। गणेश चतुर्थी को स्थापित भगवान गणेश प्रतिमा का रविवार को भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ महादेव तालाब पर विसर्जन कर दिया। इस दौरान भक्तो द्वारा मुख्य मार्गों पर हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकाली गई। और डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर अबीर और गुलाल उड़ाकर युवा झूमकर नाचे।

नगर में नौ दिनों तक चले पूजन, अर्चन के बाद विभिन्न पंडालों में विराजमान प्रथम पूज्य गजानन प्रतिमाओं के दो दिवसीय विसर्जन जुलूस का आरंभ किया गया। पहले दिन अनाज मंडी व मोहल्ला पचघरा के गणेशोत्सव पंडाल की विसर्जन शोभायात्रा धूमधाम से निकली। अनाज मंडी में भोर पहर हवन, पूजन के बाद भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। पंo महेश चंद्र शास्त्री ने धार्मिक क्रियाओं का नेतृत्व किया। श्री गणेश युवा समिति के विनीत गुप्ता, राजन , मानस, श्रेयांश, उत्कर्ष जैन, आकाश गुप्ता, दीपू, सत्यम राठौर आदि ने व्यवस्था की देखरेख की। फूलों से सजी बाघ्घियों पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं को विराजमान किया गया था। पचघरा पंडाल में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए। पंo शीतला प्रसाद शास्त्री की अगुवाई में श्री गणेश सेवा समिति के सौरभ पाठक, विभू, विजय गुप्ता, अनुज, राजन, सूरज विश्वकर्मा आदि ने व्यवस्था संभाली। इसी के बाद अबीर गुलाल उड़ाते हुए बाजे गाजे के साथ विसर्जन जुलूस का शुभारंभ हुआ। भजन की धुनों पर श्रद्धालु थिरकते रहे। नागरिकों ने जगह जगह पुष्प वर्षा व प्रसाद वितरण कर जुलूस का स्वागत किया। संगत धर्म स्थल से शुरू हुआ विसर्जन जुलूस भगवान महावीर मार्ग, मेन रोड, पटेल चौक, सट्टी बाजार, तहसील होकर श्रीशक्तिधाम महादेव तालाब पहुंचा। जहां जोरदार जयकारों के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रही।

Related Articles

Back to top button