जैदपुर बाराबंकी- जैदपुर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में बड़े धूमधाम से जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को जुलूस ए मोहम्मदी कस्बे जैदपुर के विभिन्न मोहल्ले से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस को लेकर काफ़ी खुशी का माहौल है।
सोमवार को दिन में हौज वाली मस्जिद से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा। पिछले 40 वर्षों से अंजुमन से जुड़े हुए हाफिज मो सलीम कहते हैं कि साफ-सुथरा और पाकीजा लिबास पहनकर,खुशबू लगा कर जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल होना चाहिए। सर पर अमामा शरीफ साजएं या कम से कम टोपी ज़रूर लगी होनी चाहिए। नंगे सर हरगिज ना रहें। डीजे और बहुत ज़्यादा साउंड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बारह रबी उल अव्वल के जुलूस को बड़ी अकीदत के साथ निकालना चाहिए। जैदपुर पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक जुलूस निकालने के लिए अंजुमनों के साथ थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बैठक भी की है। समय से लेकर जुलूस मार्ग की चर्चा अंजुमन के जिम्मेदारों के साथ हो गई है।