विश्वकर्मा पूजा का त्योहार हर साल की तरह इस साल भी 17 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन सभी हर प्रकार के मशीनों की चाहे उनका इस्तेमाल घर पर किया जाता हो या कारखानों में पूजा करते हैं और शिल्पकला में सबसे उत्तम समझे जाने वाले विश्वकर्मा भगवान की पूजा भी की जाती है। यह पूरा दिन शिल्पों की कला को सम्मान देने का होता है, जिसे पूरे भारत में पूरी खुशी के साथ मनाया जाता है और खुशियों के बारे में यह भी कहा जाता है कि यह बांटने से ही बढ़ती है। अगर आप इस विश्वकर्मा पूजा अपने घर से दूर हैं तो इस लेख में कुछ ऐसे शुभ संदेश दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने परिवार वालों और दोस्तों को भेजकर, खुशियां बांट सकते हैं।
विश्वकर्मा पूजा के लिए शुभ संदेश
धन, समृद्धि, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा.
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई.
निर्बल हैं तुम से बल मांगते,
करुणा के प्रयास से जल मांगते,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,
आप से प्रभु हम उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई.
मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जिंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहें हम आपके भक्त
चमके हमारे चेहरे पर नूर.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं.
भगवान विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी नाम लेता है भगवान विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं.