पुरैना रघुनाथपुर तथा करमोहना में भादा नदी का कटान तेज

मिहींपुरवा बहराइच मिहींपुरवा तहसील में नेपाल से बहकर भरतीय सीमा में आने वाली भादा नदी ने करमोहना और पुरैना रघुनाथपुर में कटान तेज कर दिया है जिससे सैकड़ों बीघे खेती योग्य जमीन फसलों सहित भादा नदी में समा रही है भादा नदी की तेज कटान की जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार तथा तहसीलदार मिहीपुरवा अम्बिका चौधरी ने मौके पर पंहुचकर भादा नदी के कटान को देखा और रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेजने को कहा ज्ञात हो कि भादा नदी जब बाढ आती है तो काफी नुक़सान के साथ जनजीवन प्रभावित हो जाता है और भारी तबाही मचाती है भादा नदी कुछ दूर आगे जाकर सरयू नदी में गिरती है क्षेत्र में यह बूढी सरयू के नाम से जानी जाती है।
एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि भादा नदी में अभी कोई बाढ नही है नेपाली पानी के कारण कटान तेज कर रही है।

Related Articles

Back to top button