पीलीभीत। शहर से सटी ग्राम पंचायत बरहा में स्थित कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 6 के छात्र अंश कुमार ने कड़ी मेहनत करके अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर लिया है। श्रम कार्यालय में पंजीकृत श्रमिकों और अनाथ बच्चों को निशुल्क एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अटल आवास योजना की स्थापना नवोदय विद्यालय के तर्ज पर की गई है। विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए बीते माह प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई रिजल्ट आने के बाद कंपोजिट विद्यालय बरहा के छात्र अंश कुमार का चयन हुआ है। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ममता गंगवार ने बताया की छात्र को विद्यालय से टीसी दे दी गई फिर भी छात्र लगातार विद्यालय आकर प्रधानाध्यापिका से ज्ञान और मार्गदर्शन प्राप्त करता था। छात्र शुरू से ही होनहार था। कभी भी विद्यालय के स्टाफ द्वारा अथवा छात्र-छात्राओं ने कभी कोई शिकायत नहीं की थी। हमेशा पढ़ाई की तरफ यह छात्र ध्यान देता था। अटल विद्यालय में चयन होने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सहित अन्य स्टाफ ने छात्र को शुभकामनाएं देकर भविष्य में और तरक्की करने की बात कही है।