भागलपुर के लोगों कों मिली वंदेभारत ट्रेन की सौगात

केंद्र सरकार ने बिहार के भागलपुर के लोगों को बड़ी सौगात दी है भागलपुर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है यहां के लोगों को केसरिया रंग की चमचमाती ट्रेन मिली है यह ट्रेन भागलपुर से हावड़ा तक भाया हंसडीहा दुमका रामपुरहाट होकर जाएगी 15 सितंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा इसके पहले आज इसका ट्रायल रन किया गया है 110 की स्पीड में ट्रायल रन किया जा रहा है

इसके ट्रायल को भागलपुर से दुमका तक रन किया जा रहा है वंदे भारत ट्रेन की अंदर से तस्वीरें काफी शानदार हैं नई और चमचमाती ट्रेन के मिलने से यहां के लोगों को काफी फायदा होगा मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार ट्रायल के दौरान मौजूद रहे 15 सितंबर को उद्घाटन के दिन यह ट्रेन भागलपुर से 11 बजे खुलेगी इसके बाद 17 सितंबर से यह ट्रेन स्थायी तौर पर दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर यह ट्रेन खुलेगी 9 बजकर 20 मिनट पर ये ट्रेन हावड़ा पहुंचेगी भागलपुर के बाद ये ट्रेन बाराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा, नोनीहाट, दुमका, रामपुरहाट, बोलपुर में ठहराव होगा हावड़ा से यह ट्रेन सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी जो 2 बजकर 5 मिनट पर भागलपुर पहुंचेगी

एके 47 से लैस सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने की घटना की बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है उद्घटान के दिन इस ट्रेन में रेल पुलिस के एक अधिकारी और 5 जवान एके 47 से लैस होकर इसकी सुरक्षा करेंगे ताकि, असामाजिक तत्वों को इस तरह की घटना अंजाम देने से पहले रोका जा सके इस ट्रेन में 8 कोच रहेंगे, जिसमें 530 यात्री यात्रा कर सकेंगे इसमें एक एक्जक्यूटिव कोच और 7 चेयरकार हैं यात्रियों को ट्रेन में मिलने वाली सारी सुविधाएं दी जाएंगी धार्मिक और व्यापारिक दृष्टिकोण से यह ट्रेन काफी सुगम है, क्योंकि भागलपुर से बासुकीनाथ, देवघर , तारापीठ साथ ही कोलकाता जाने में सहूलियत होगी इस सुविधा के मिलने से यात्रियों को काफी लाभ हो सकेगा

Related Articles

Back to top button