ज़ैदपुर बाराबंकी। पुलिस प्रशासन ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना मुनव्वर द्वारा अपने परिजन व मित्र के नाम पर करोड़ों रुपये की चल अचल सम्पत्ति बनाई है। जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ 16 हजार रुपये बताई जा रही है। जिनके ऊपर धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संगठित होकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मादक पदार्थ की तस्करी कर के स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अर्जित चल अचल सम्पत्तियों को जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
थाना जैदपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 212/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त गिरोह सरगना मुनव्वर पुत्र यासीन निवासी राजा कटरा थाना जैदपुर अपने गिरोह के सक्रिय सदस्य जासिम पुत्र जलीस निवासी मोहल्ला हटिया कस्बा सिद्धौर थाना असन्द्रा के साथ मिलकर पिछले 20-22 वर्षों से आर्थिक व भौतिक लाभ कमाने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने के कार्य में लिप्त हैं। गिरोह द्वारा अवैध तरीके से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही थी। इस संगठित गिरोह के द्वारा किये जा रहे आपराधिक कृत्यों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अभियुक्त मुनव्वर उपरोक्त द्वारा अपनी पत्नी मजहरी बानो व अपने मित्र मो सईद अहमद की पत्नी नसीम बानो निवासिनी मोहल्ला आजाद नगर थाना कोतवाली नगर के नाम पर अर्जित की गई चल अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 12 करोड़ 16 हजार रुपये को थाना जैदपुर व सफदरगंज पुलिस द्वारा चिन्हित कर जिला मजिस्ट्रेट को आख्या प्रेषित की गई थी। जिसके आधार पर अन्तर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत कुर्की का आदेश पारित किया गया था। जिसके अनुपालन में गुरुवार को थाना जैदपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी धारा में केस दर्ज किया गया है। पूर्व में भी मुनव्वर की 21 करोड़ 90 लाख रुपये की अवैध संपति कुर्क की गई थी। गुरुवार को नायाब तहसीलदार के साथ ज़ैदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि तस्करी के लिए यह गिरोह के लोग बड़े पैमाने पर मार्फीन तस्करी करने का काम करते थे। जिनको विरुद्ध ज़ैदपुर पुलिस ने काफी कोशिश कर के इनको गिरोह का पकड़ने का काम किया है।