मेरठ में हेलिकॉप्टर ही हो गया चोरी…

मेरठ में हवाईपट्टी पर हेलिकॉप्टर में लूट के मामले में एक नया मोड़ आ गया है ये तीन महीने पहले का मामला है जिसमें एक एवियशन कंपनी के पायलट ने शिकायत की धी कि उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की गई है, साथ ही हैलीपैड पर खड़े हेलिकॉप्टर के पुर्जे चोरी होने का भी आरोप लगाया था हालांकि पुलिस ने इस बारे में जांच करते हुए हेलिकॉप्टर लूट की बात से साफ इंकार कर दिया है

एविएशन कंपनी के पायलेट ने पुलिस से की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि ये पूरा विवाद पार्टनरशिप का है, जबकि, किसी भी तरह की कोई लूट नहीं की गई है

हेलीकॉप्टर पार्ट की लूट का आरोप
मेरठ के परतापुर स्थित हवाई पट्टी में खड़े हेलीकॉप्टर में से पार्ट्स निकालने के लूट के ले जाने का आरोप लगाया गया था इस मामले ने कुछ ही देर में आग पकड़ ली थी शिकायत के बाद मामले में एसएसपी ने जांच बैठाई तो प्रथम दृष्टिया ये मामला पार्टनरशिप में विवाद का निकला इसी की जांच के लिए मेरठ एसएसपी विपिन ताड़ा ने एएसपी को जांच के आदेश दिए हैं अब केस में इस बात की जांच की जाएगी कि आखिर पायलट ने हेलिकॉप्टर के पार्ट चोरी होने की बात क्यों कही और इस मामले में आखिर हुआ क्या था?

पायलट की शिकायत में?
हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रविंद्र सिंह की ओर से मेरठ के एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें लिखा था कि हेलिकॉप्टर वीटी टीबीबी के पार्ट, परतापुर हवाई पट्टी से खोलकर बाय रोड ले जा रहे हैं शिकायत में पायलट ने कहा था कि एक टेक्नीशियन ने परतापुर हवाई पट्टी से फोन कर बताया कि कुछ लोग हेलीकॉप्टर वीटी टीबीबी से सामान खोल रहे हैं पायलट ने आगे बताया कि क्योंकि वो हेलीकॉप्टर पायलट हैं और उनकी जिम्मेदारी थी इसलिए वो तुरंत घर से चलकर हवाई पट्टी पर पहुंचे पायलट के मुताबिक, वहां उन्होंने वहां देखा तो 15- 20 लोग हेलीकॉप्टर को खोल रहे थे, हालांकि ये बात साफ तौर पर सामने नहीं आई कि हेलिकॉप्टर खोलने से पायवट का क्या मतलब था

लूट की बात को एसएसपी ने किया खारिज
पायलट ने अपनी शिकायत में साफ तौर पर कहा कि उन्होंने जब लोगों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ हाथपाई की पायलट ने आगे बताया कि ये जानकारी उन्होंने परतापुर थाने को तुरंत फोन कर के दी इसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और लोगों को थाने ले आई एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ ब्रहमपुरी को दी है और जल्द रिपोर्ट मांगी है मामला काफी उलझा हुआ है इसलिए जांच पूरी ना हो जाने तक किसी भी तरह के निष्कर्ष पर ना पहुंचने की बात की गई है मामला, 10 मई 2024 की बताया जा रहा है

Related Articles

Back to top button