ज़ैदपुर बाराबंकी। मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने से अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। अस्पताल आने वाले ज्यादातर मरीजों में बुखार बदन दर्द व सर दर्द के साथ कमज़ोरी की शिकायत बताते हैं।
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज़ैदपुर में कुल चार सौ से ज्यादा मरीज आए हुए थे। जिनमें से ज्यादातर मरीजों को जुखाम,सर दर्द,बुखार के साथ बदन दर्द था। ओपीडी में डॉक्टर अधीक्षक सुशील कुमार सरोज,डॉ हेमन्त कुमार,डॉक्टर नजमुल आरफीन सिद्दीकी व महिला डॉक्टर शाहिन्दा खालिद मौजूद थी। चीफ फार्मेसिस्ट राकेश कनौजिया व वार्ड बॉय सरवन कुमार मरीज़ो को दवा दे रहे थे।
अस्पताल खुलते ही मरीजों की भीड़ पर्चा बनवाने के लिए लगी हुई थी। उसी बीच कस्बे के जाबिर,अली हसन, रुबीना, कल्लू, संजय भी बुखार से पीड़ित हो कर अस्पताल आए हुए थे। कई दिनों से बीमार एक मरीज को भर्ती कराया गया। मौसमी बुखार की चपेट में आने वाले मरीजों को ज्यादातर दवा तो डॉक्टर अंदर से लिख रहे थे। लेकिन जांच के लिए कई मरीजों को बाहर भी भेजा गया था। इस संबंध में अधीक्षक डॉक्टर सुशील कुमार सरोज ने बताया कि मौसमी बीमारी की वजह से अस्पताल आने वाले मरीजों को वायरल फीवर की ज्यादा शिकायत है। अस्पताल में दवा ज्यादातर उपलब्ध है।