जिलाधिकारी द्वारा अटल आवासीय विद्यालय में चयनित बच्चों को किया गया सम्मानित

गौरीगंज अमेठी। श्रम विभाग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालय योजना संचालित की जा रही है। अयोध्या मंडल में अमराई गांव रुदौली जनपद अयोध्या में अटल आवासीय विद्यालय सत्र 2023-24 से कक्षा 6 में 80 बच्चों के साथ संचालित हुआ है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में कक्षा 6 में 140 एवं कक्षा 9 में 140 (कुल 280 ) बच्चों का चयन हुआ है। प्रवेश हेतु मंडल स्तर पर अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी जिसमें जनपद अमेठी के 39 बच्चे चयनित हुए हैं। कक्षा 6 में 20 बच्चे एवं कक्षा 9 में 19 बच्चे सफल हुए हैं। मंडल के अन्य जनपदों में अयोध्या के कुल 147 , अंबेडकर नगर 30, सुल्तानपुर 26, और बाराबंकी में 26 बच्चे अटल आवासीय विद्यालय में इस सत्र में प्रवेशित हुए हैं।

आज दिनांक 11.09.2024 को जनपद अमेठी में अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित बच्चों से जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा संवाद किया गया एवं बच्चों को सम्मानित करते हुए विद्यालय में मन लगाकर पढ़ाई करने एवं अनुशासित रहकर अपने व्यक्तित्व का विकास करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। अटल आवासीय विद्यालय अयोध्या सीबीएसई बोर्ड के पैटर्न पर संचालित है कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई की आवासीय व्यवस्था है, वहां बच्चों के रहने, खाने-पीने, खेलने की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। दिनांक 12 सितंबर 2024 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों को सम्मानित करते हुए 2024-25 के शिक्षा सत्र का का शुभारंभ किया जाएगा जिसके क्रम मे प्रदेश के सभी अटल आवासीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र का प्रारंभ हो जाएगा। कार्यक्रम में प्रवेश परीक्षा में चयनित अटल आवासीय विद्यालय के बच्चे एवं उनके अभिभावक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, सहायक श्रमायुक्त गोविंद यादव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं कार्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया एवं चॉकलेट व पेन भेंट की गई। सभी बच्चों व अभिभावको को जलपान कराया गया तत्पश्चात सभी बच्चों को बस द्वारा अयोध्या के लिए प्रस्थान कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को अटल आवासीय विद्यालय अमराई गांव रुदौली अयोध्या के लिए रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button