रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने रायपुर में लगातार बारिश की वजह से निचली बस्तियों और वार्डाें में जलभराव से बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने आज बुधवार को विभिन्न वार्डाें में पहुंचकर जलभराव से निपटने के निर्देश दिए और सतत माॅनीटरिंग करने अधिकारियों को कहा है। राजस्व अधिकारियों को भी चिहिन्त जलभराव क्षेत्र पर विशेष नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है। राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर जलभराव से निपटने के कारगर कदम उठा रहे हैं और मौके पर पहुंचकर व्यवस्था को बेहतर बनाने का उचित कार्य कर रहे है। उल्लेखनीय है कि पानी की निकासी के लिए नालों एवं नालियों को साफ रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि बारिश से जलभराव की स्थिति उत्पनन न हो। साथ ही स्वच्छता का ध्यान रखने को कहा है।