बड्डूपुर (बाराबंकी) कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।एक सप्ताह पहले हुई चोरी का पुलिस अभी तक सुराग़ तक नहीं लगा सकी थी कि सोमवार रात चोरों ने एक बार फिर डेढ़ पसरी गांव के एक मकान से नकदी सहित लाखो के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।चोरी की जानकारी सुबह होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामला संदिग्ध बता रही हैं।
कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र के ग्राम डेढ़ पसरी मंज़रे इटौंजा गांव निवासी गुरुचरण यादव अपने चार भाइयों के साथ रहते है। गुरुचरण ने बताया कि उसके दो भाई सुनील व सुशील विदेश में नौकरी करते हैं जबकि तीसरे भाई पंकज यादव सिपाही के पद पर आजमगढ़ में तैनात हैं। मां की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराने ले गया था। रात्रि लखनऊ से वापस लौटने पर खाना खाकर परिवार के साथ बाहरी कमरे मे सो गया।देर रात अज्ञात चोर मकान में छत के रास्ते से हो कर घर के अंदर दाखिल हो गए।चोर पीछे कमरे में रखी अलमारी व बक्से का ताला तोड कर उसमे रखी 49 हजार की नकदी,जेवरात सहित लाखों का कीमती सामान चोरी कर ले गए।सुबह होने पर कमरें में बिखरा सामान देख कर चोरी की जानकारी हुई।उधर सूचना पर पहुंची क्षेत्राधिकारी फतेहपुर डा. बीनू सिंह, थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मौके का मुआयना किया। बड्डूपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। तहरीर मिली है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।