गौरीगंज अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों एवं परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों में निपुण भारत मिशन व निर्माण एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सर्पोटिव सुपरविजन, ए0आर0पी0 द्वारा विज्ञान व गणित किट एवं वंडर बाक्स के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए मासिक संकुल बैठक, स्मार्ट क्लास एवं आई0सी0टी0 लैब के संचालन के बारे में आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने के0जी0बी0वी0 विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों के स्थानान्तरण हेतु प्रस्ताव पर विचार करते हुए जनपद में उच्चीकृत के0जी0बी0वी0 विद्यालयों में निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए परिषदीय विद्यालयों में 19 पैरामीटर संतृप्तीकरण, विद्यालयों में विद्युत संयोजन, परिषदीय विद्यालय के ऊपर से जा रहे हाई टेन्शन तारों को हटाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु विद्युत विभाग को निर्देश दिए। पैक्सफेड संस्था द्वारा परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के पुर्ननिर्माण कार्य कराये जाने स्थिति पर समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग को कार्य हेतु जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया। उक्त बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक एवं एस0आर0जी0 व ए0आर0पी0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।