मिहींपुरवा बहराइच मोतीपुर थाना क्षेत्र के मिहींपुरवा बाजार के मेंन चौराहे पर स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से चोरों ने लगभग 5 लाख की सोने की चैन चोरी कर ले गये दुकान मालिक राजू सोनी ने बताया कि ग्राहक बनकर आये चोरों ने सोने की चैन दिखाने को कहा और चैन देखते हुए अचानक गायब हो गये नगर पंचायत मिहींपुरवा के मेंन चौराहे पर स्थित राजू ज्वेलर्स की दुकान पर सोमवार लगभग 11:00 बजे एक व्यक्ति महिला के साथ दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से जेवरात दिखाने के लिए कहा दुकान मालिक राजू सोनी उसे सोने की चैन दिखने लगा।
इसी बीच चुपके से दोनों चोरों ने पांच सोने की चेन वजन लगभग 70 ग्राम कीमत लगभग 5 लाख चुरा लिया चोरों ने दुकानदार से अन्य जेवरात दिखाने के लिए कहा जेवरात दिखाने के चक्कर पर दुकानदार भ्रमित हो गया और उसका ध्यान गुत्थी में बंधी पांच सोने की चैन से हट गया। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उसको चुपके से नीचे दबा लिया और दुकानदार को भ्रमित करते हुए धीरे से दुकान से निकल गए। दुकानदार जब अपनी दुकान के जेवरात को चेक करने लगा तब देखा कि पांच सोने की चैन कीमत लगभग 5 लाख चोरी कर ले गये है। दुकान मालिक बाहर निकाल कर तलाश की किंतु उनका अता पता नही चला सूचना मोतीपुर पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची मोतीपुर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। मोतीपुर पुलिस को इस घटना से संबंधित एक प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसपर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं इस तरह की चोरी की वारदात से कस्बे में दुकानदारों में काफी नाराजगी है।
मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश की जा रही है।