पुरनपुर। विकासखंड की ग्राम पंचायत बंदरबोझ सहित अन्य गांवों में बाढ़ आपदा से लोक निर्माण विभाग की कई सड़क क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से अभी तक इन सड़कों का निर्माण नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीण और ग्राम प्रधानों में काफी रोष दिखाई दे रहा है। इन सड़कों को बनाने के लिए कई बार ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है।इस टूटी सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हर रोज होती है। दुर्घटनाएं होती हैं। ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के जेई और ठेकेदार की लापरवाही का दंश झेल रहे है।जिसके कारण आम जनता काफी परेशान दिखाईं देती है। जब ग्रामीणों ने इस सड़क निर्माण के लिए प्रधान प्रतिनिधि बलवीर सिंह और ग्राम पंचायत सचिव आरके गौतम से संपर्क किया तो उन्होंने इस सड़क को बनाने का बेड़ा उठाया है।सड़क बनाने का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग का है। क्योंकि यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत ही आती है।लेकिन अस्थाई रूप से इस कार्य को प्रधान प्रतिनिधि और सचिव मिलकर करा रहे हैं।यह सड़क महाराजपुर से बंदरबोझ होते हुए सुंदर नगर तक जाती है। यह सड़क निर्माण से ग्रामीण काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं। ग्राम प्रधान और सचिब की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।