पीलीभीत। विकासखंड मरौरी के सभागार ब्लॉक प्रमुख मरौरी सभ्यता वर्मा की अध्यक्षता सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्टी का आयोजन ब्लॉक सभागार में किया गया इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना को 5 वर्ष के लिए विस्तार दिया गया है।शासन से जारी आदेश के अनुसार इस योजना के अंतर्गत 2028 /29 तक पात्रो का चयन कर उन्हें आवास बनाने के लिए सहायता राशि दी जाएगी बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग आवास योजना का अब तक लाभ नहीं उठा पाए हैं। वह लोग पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आर्थिक सर्वे 2011 एवं आवास प्लस सर्वे 2018 में मिले आवासहीन परिवारों को भी लाभान्वित किया जाएगा जो पात्र किन्ही कारणों से अब तक योजना का लाभ नहीं पाए हैं।उन पात्र लाभार्थियों को सर्वे के बाद आवास प्लस 2018 की सूची में नाम जोड़ा जाएगा आवास पात्रता के नियम में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। जिन्हें ध्यान में रखते हुए पात्र लाभार्थियों को आवास की श्रेणी में रखा जाएगा इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा,खंड विकास अधिकारी मृदुला सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी,एडीओ पंचायत मेहरबान राणा,पंचायत सचिब,प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे है।