सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

नगर कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

हैदरगढ़ बाराबंकी। नगर पंचायत कार्यालय हैदरगढ़ में तैनात आउट आउटसोर्सिग सफाई कर्मचारियों ने अधिशाषी अधिकारी व आफिस में तैनात एक सफाई कर्मचारी पर प्रत्येक माह पीएफ का भुगतान हडपने का आरोप लगाते हुए नगर कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग किया है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय हैदरगढ़ पर प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी व एक सफाई कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया नगर पंचायत की साफ सफाई के लिए आउट सोर्सिंग पर लगभग 60 सफाईकर्म चारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमे से 30 सफाई कर्मी कार्य करते हैं। आरोप है कि अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से लगभग 30 सफाई कर्मचारियों का वेतन हर माह बिना कार्य कराए ही निकाल लिया जाता है। कर्मचारी की फोटो भी गूगल मैप पर नही अपलोड की जाती है। प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना था कि संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मचारी मनोज यादव अधिशाषी अधिकारी के बगल में बैठकर कूट राचित तरीके से भ्रष्टाचार फैलाए हुए हैं। एसडीएम मो शम्स तबरेज खां ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करवाकर कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर सभासद महेश अग्रवाल, सूरत दीक्षित, विपिन सोनी, सभासद प्रतिंनिधि हरिराम रावत, शिव वर्मा, सत्य प्रकाश, चेतराम, सतीश कुमार, संजय कुमार, अर्पित, सीमा, सुनीता, सुनील कुमार, रामरूप सहित नगर के लगभग दो दर्जन से अधिक पुरुष व महिला सफाई कर्मचारी मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button