निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
मलिहाबाद तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर क्षेत्र से पहुंचे पीड़ितों ने अपनी अपनी समस्या दर्ज कराई। इस मौके पर मौजूद एडियम, एसडीएम ने उनकी समस्या को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
मलिहाबाद के अमानीगंज मजरे कसमंडी खुर्द की रहने वाली राम श्री पत्नी राम प्रकाश तथा आरती पत्नी चंद्रभूषण निवासिनी दाउदपुर ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि काफी समय से उन्हे राशन नहीं मिल रहा है। आरोप है की राशन के लिए आवेदन किया था लेकिन आज तक राशन नहीं मिला है। ग्राम पंचायत गोपालपुर विकासखंड माल के ग्राम प्रधान परमेश्वर ने अपने लेटर पैड पर तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर बताया की कमालुद्दीन नगर में देवी जी के मंदिर पर लगी सोलर लाइट को राम शंकर ने तोड़ डाला है और बचा हुआ सामान अपने घर में रख लिया है। वही सुनील व वीरेंद्र पर आरोप है की सरकारी नल को तोड़ कर बोर में ईंट के टुकड़े भर दिया है तथा नल का बचा हुआ सामान अपने घर में रख लिया है। इसी तरह तहसील क्षेत्र से फरियादियों ने अपनी समस्याओं को मौजूद एडीएम व एसडीएम सौरभ सिंह मलिहाबाद को बताई जिसका संज्ञान लेकर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। मलिहाबाद तहसील समाधान दिवस में कुल नब्बे मामले दर्ज हुए जिसमें से चौदह मामलों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।