जगदीशपुर अमेठी। विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश पासी के अथक प्रयास से पूर्वांचल विकास निधि व त्वरित विकास निधि से अहमदपुर और टेंवसी ग्राम पंचायत को जोड़ने वाला रास्ता पक्का बनवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया की बरसात के दिनों में लगभग 10 गांव के बीच संपर्क टूट जाया करता था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय मौर्य और ग्राम प्रधान टेवसी कंचन श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव के आग्रह पर विधायक सुरेश पासी के प्रयास से ग्रामीणों की मुख्य समस्या का निदान किया गया।
विधायक सुरेश पासी ने बताया की 500 मीटर की इंटरलॉकिंग पूर्वांचल विकास निधि से व 500 मीटर की इंटरलॉकिंग त्वरित विकास निधि से ग्रामीणों को सौगात स्वरूप दी गई है। क्षेत्र की सड़कों के विकास में पीडब्लूडी पूर्वांचल विकास निधि राज्य वित्त केंद्रीय वित्त मनरेगा क्षेत्र पंचायत के वित्तीय सहयोग से विधायक सुरेश पासी ने लगभग 100 किलोमीटर की सड़क विधानसभा जगदीशपुर क्षेत्र में बनवाई हैं। विधायक सुरेश पासी के प्रयास से ही क्षेत्र की मुख्य सड़क इन्हौना से रीछ घाट तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। क्षेत्र की खराब सड़कों का मुद्दा विधायक द्वारा विधानसभा सत्र में भी उठाया गया था।विधानसभा जगदीशपुर के बल्दीराय, बाजार शुक्ल, जैनबगंज, किशनी, वारिसगंज, कमरौली, ऊरेरमऊ पाली, हुसैनपुर, मंझगाव, आदि क्षेत्रों में सड़कों की समस्या का निदान किया है।