सूरतगंज बाराबंकी। दिन में रेकी कर रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को रामनगर अंतर्गत सुंधियामऊ पुलिस ने जफरपुर मोड़ से शुक्रवार सुबह धर दबोचा। बाराबंकी जिले में इन दिनों चोरी की घटनाओं ने आम जनमानस से लेकर पुलिस की नींद हराम कर दी है। सुंधियामऊ चौकी इंचार्ज अमित कुमार कनौजिया, उप निरीक्षक अजीजुल हसन, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल एच.सी. योगेश कुमार, कॉन्स्टेबल राजकुमार यादव के साथ जफरपुर मोड़ से शुक्रवार सुबह गुजर रहे थे कि उन्हें दो संदिग्ध युवक दिखे जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की परंतु इस दौरान वह भागने लगे। जिस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर कुछ ही दूरी पर खेतों में दबोच लिया। पकड़े गए पहले युवक ने अपना नाम फैय्याज पुत्र रज्जब उम्र 22 वर्ष निवासी दक्षिण टोला कस्बा जरवल थाना जरवल जनपद बहराइच,तो दूसरे युवक ने अपना नाम नियाज़ पुत्र रज्जब उम्र 24 वर्ष निवासी दक्षिण टोला कस्बा जरवल थाना जरवल जनपद बहराइच बताया। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व दोनों युवकों ने मिलकर रामनगर सुंधियामऊ मार्ग पर स्थित रघुपति फिलिंग स्टेशन खालिसपुर जफरपुर में चोरी को अंजाम दिया था जिसमें मैनेजर का मोबाइल और हजारों की नगदी चुरा ले गए थे। पंप के मैनेजर अंकित सिंह राठौर ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की थी। जिसके बाद एक्सन में आई पुलिस ने चोरों को पड़कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल के लिए रवाना कर दिया गया। फिलहाल चोरों के पास से पुलिस ने मैनेजर का चोरी गया एक एंड्रॉयड फोन और आठ सौ रुपए बरामद किया है।