कोठी। विकास खंड सिद्धौर के स्वर्गीय चंद्रमौली सभागार में शुक्रवार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण -2024 के उन्मुखीकरण की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सिद्धौर आरती रावत व बीडीओ सिद्धौर पूजा सिंह ने की। बैठक में मंडल अध्यक्ष कोठी व कुभरावां प्रधान प्रतिनिधि कमल सिंह पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं गिनाई। जिसमे प्रधानमंत्री आवास को लेकर नए नियमों के तहत गरीब व पात्र व्यक्तियों को आवास दिलाने को लेकर अलग-अलग श्रेणी के बारे में बताया। उन्होंने कहा अब बाइक, फ्रिज व लैंडलाइन फोन समेत सलाना 1.50 लाख वाले योजना का लाभ पा सकते हैं। इसके व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया। वहीं आवास लाभार्थियों के पात्रता और अपात्रता के शर्तों पर चर्चा की। इस मौके पर सचिव दीपक कुमार, संजय चौधरी, पुष्पेंद्र सिंह, वरूण पाल, जनार्दन चौहान, सचिन अवस्थी व सुषमा अवस्थी समेत प्रधान संतोष चौरसिया, ओमू तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि राकेश भारती, रामबरन, मोनीश खान, शिवनंदनी वर्मा, सीता शर्मा आदि मौजूद थे।