इनर व्हील क्लब ने आयोजित किया कार्यक्रम

पुरनपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी द्वारा सितंबर के तीन प्रोजेक्ट टीचर्स डे लिटरेसी डे तथा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन तथा अवेयरनेस एक साथ सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए।यह कार्यक्रम भसीन इंटरनेशनल स्कूल में मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षत भसीन की उपस्थित में संपन्न किए जहां सर्व प्रथम डॉ शाजिया ने 8th से 12 thतक के सभी बालिकाओं और स्कूल सभी अध्यापिकाओं , महिला कर्मचारियों को ब्रेस्ट कैंसर तथा सर्वाइकल कैंसर के प्राथमिक लक्षणों और टेस्टिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी

सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीनेशन के बारे में भी जानकारी दी है।उपस्थित लोगों ने अपनी अपनी हेल्थ समस्याओं के बारे में भी पूछा जिसके निदान के लिए डॉक्टर शाजिया ने सभी को उनकी समस्या अनुसार सलाह दी है।अध्यक्ष पूनम गुप्ता तथा चार्टर अध्यक्ष सलोनी गुप्ता ने टीचर्स डे के उपलक्ष्य मे कयूम खान,सुधीर शर्मा,संदीप कौर,मीरा सक्सेना,सरोज सक्सेना, पूनम जोशी,चंद्रिका गुप्ता आदि को सर्टिफिकेट तथा पौधे देखकर सम्मानित किया है।स्कूल में थर्ड क्लास के बच्चों की सुलेख प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें थर्ड ए में मानवी प्रथम, रिया द्वितीय तथा आध्या पटेल तृतीय स्थान पर रही तथा थर्ड बी में कृष्णा प्रथम छवि द्वितीय तथा माहिरा तृतीय स्थान पर रही इसके लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया चंद्रिका तथा संदीप का विशेष सहयोग रहा हैं।सितंबर के इन तीनों प्रोजेक्ट में वहां आइएसओ सोनम गर्ग,आईपीपी सीमा गुप्ता ,कोषाध्यक्ष कल्पना गुप्ता ,संपादिका रुचि खन्ना ,मिताली गुप्ता,पूनम कपूर आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button