हर्षोल्लास के साथ मनाया गया डा.राधा कृष्णन का जन्मदिवस

मुसाफिरखाना अमेठी। स्थानीय विकास खंड के सभी विद्यालयों में भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इसी क्रम में क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर में सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया‌ गया । इस अवसर पर सहायक अध्यापक हरि प्रसाद यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन जी के योगदान को वर्तमान परिपेक्ष्य में उनकी प्रासंगिकता को स्पष्ट किया । श्री राधा कृष्णन जी को 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। डॉ. राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है। श्री कृष्णन जी का मानना था कि शिक्षकों को समाज में एक विशेष स्थान मिलना चाहिए और शिक्षक दिवस इसी विचार को जीवित रखता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक मनोज कुमार तिवारी सहायक अध्यापक अनुप्रास गुप्ता राजेंद्र कुमार यादव सहित विद्यालय के समस्त कर्मी एवं बच्चे मौजूद रहे। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय पूरे विश्राम राय में भी केक काट कर शिक्षक दिवस मनाया गया। उक्त मौके पर प्रधानाध्यापिका अलका पंत सहायक अध्यापक संतोष कुमार यादव अक्षय प्रताप यादव सहित सभी कर्मी मौजूद रहे। कंपोजित विद्यालय जमुवारी में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। उक्त मौके पर प्रधानाध्यापक आनन्द गुप्ता सहित समस्त अध्यापक और कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button