अपनी ईमानदारी और कर्तव्य परायणता के लिए जाने जाते रफीक अहमद
बोले रफीक अपनों की दुआएं और यादों को लेकर जा रहा हूं अपने कर्तव्यों को निभाने
सीतापुर। सीतापुर जनपद के पुलिस महकमें के दमदार उप निरीक्षक रफीक अहमद का स्थानांतरण बीते दिनों उन्नाव जनपद में हो गया जिसके बाद उप निरीक्षक रफीक अहमद के शुभचिंतकों ने विदाई के दौरान तेज तर्रार अधिकारी के रूप में पहचाने जाने वाले रफीक अहमद को दुआओं और शुभकामनाओं के साथ विदाई दी इस दौरान उनके शुभचिंतकों ने अग्रिम कर्तव्यों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । जिस प्रकार से रफीक अहमद ने जनपद के पुलिस महकमें में रहते हुए जनता की सेवा की है वह बेहद काबिले तारीफ है चाहे बात कोतवाली नगर के अंतर्गत कोहना चौकी की हो या फिर कोतवाली देहात मे अपनी सेवाएं देते हुए जनता की सेवा करने की हो उनका सदैव प्रयास यही रहा कि यदि कोई व्यक्ति दोषी हो तो उस व्यक्ति को निश्चित तौर पर उचित सजा मिलनी चाहिए और यदि कोई व्यक्ति निर्दोष है तो सत्यता की तहत तक पहुंचा जाए और निर्दोष व्यक्ति को न्याय मिले।
उन्होंने जनपद में कोहना चौकी प्रभारी , मानपुर थाना अध्यक्ष, बिलरिया चौकी , कटीली चौकी , कल्ली चौकी, कोतवाली देहात आदि में अपने बेहतर कार्य से जनता का दिल जीता। उन्होंने सदैव यही प्रयास किया कि जनता को हर हाल में न्याय मिले और जनता पुलिस पर भरोसा करें कि पुलिस निष्पक्ष रूप से सदैव उनकी सेवा करेगी। शायद यही कारण है कि राजधानी के अफसर के द्वारा उप निरीक्षक रफीक अहमद को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है जनपद सीतापुर में रफीक अहमद की पहचान कठोर अपराधियों पर कार्यवाही के लिए प्रसिद्ध है। शायद यही कारण है कि रफीक अहमद अपनी ईमानदारी और कर्तव्य परायणता के लिए जनता के दिलों पर राज कर रहे है। विदाई के दौरान रफीक अहमद ने कहा कि अपनों की दुआओं को लेकर शासन के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करने जा रहा हूं जनपद की जनता से मुझे बेहद स्नेह मिला है इसके लिए मुझे सदैव अपनों की याद आती रहेगी। रफीक अहमद की विदाई के दौरान उप निरीक्षक रमेश जायसवाल, उप निरीक्षक सफीकउल्ला , ग्राम प्रधान शमशेर, अधिवक्ता शानू, पत्रकार जितेंद्र शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।