बाराबंकी। शिक्षक दिवस के रूप में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती गुरुवार को जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल कॉलेजों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिक्षकों को विद्यार्थियों ने उपहार भेंट किए। जिस पर शिक्षकों ने उनको आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शहर के आवास विकास कालोनी स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में प्रधानाचार्या संचिता श्रीवास्तव ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात शिक्षकों के सम्मान में कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा सुंदर-सुंदर कार्ड बनाकर शिक्षकों को प्रदान किए गए।
इस अवसर पर शिक्षकों के बीच कई प्रतियोगिताएं भी रखीं गईं जिसमें म्यूजिकल चेयर सबके आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों और शिक्षकों के बीच “रस्सा खींच” प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। विद्यालय की प्रशासिका श्रीमती वीना पांडे तथा प्रधानाचार्या संचिता श्रीवास्तव ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा समस्त स्टॉफ को शिक्षक दिवस की बधाई दी। प्रधानाचार्या संचिता श्रीवास्तव ने छात्रों को शिक्षकों के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा श्रीमती संचिता ने कहा कि शिक्षक की शिक्षा तभी फलीभूत होती है जब शिक्षार्थी भी पूर्ण मनोयोग से शिक्षा ग्रहण को तत्पर हो। सभी शिक्षक ऐसा आचरण करें। जिससे देश को नई दिशा मिल सकें। शिक्षक ऐसा आदर्श प्रस्तुत करें जो विद्यार्थियों के लिए अनुकरणीय हो। इसी प्रकार जिले भर के स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।