सलेमपुर। राजस्व बढ़ाने के लिए शासन स्तर से जिलाधिकारी के प्रस्ताव पर तहसील सलेमपुर में जमीन की खरीद बिक्री 30 अगस्त से बढ़ाए गए नए सर्किल रेट से शुरू कर दी गई है। दूसरी तरफ तहसील क्षे़त्र में नवलपुर–सिकंदरपुर राजमार्ग तथा सलेमपुर बाईपास के लिए अधिग्रहित करीब 31 गांवों की जमीन का सर्किल रेट नहीं बढाया गया है।
तहसील में कुल 506 गांव हैं। इसमें तहसील के सलेमपुर बाईपास व सलेमपुर–नवलपुर से सिकंदरपुर राज्य मार्ग के लिए 31 गांवों को अधिग्रहित किया गया है। इसमें करीब 135 हेक्टेयर भूमि का मुआवजा इन गांवों के किसानों को दिया जाना है। उधर राजस्व बढाने के लिए जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर सरकार ने कृषि योग्य भूमि का पांच से 10 प्रतिशत व आवासीय भूमि के लिए 15 से 20 प्रतिशत सर्किल रेट बढ़ा दिया है।