मासूम बच्चों के साथ शिकायत करने पहुंचा वन कर्मी, बोला दो वर्षों से नही मिल रहा वेतन

हमीरपुर : वन विभाग में तैनात एक कर्मचारी को दो वर्षों से वेतन नही मिल रहा। जिस पर उसने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर परिवार के साथ जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर वेतन दिलाने की मांग की है।
पीड़ित वाचर ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2003 से वह बेरी रेंज में वाचर के पद पर तैनात था और उसे जून 2022 से रानीगंज इंदपुरी सेक्टर में तैनात रहा। लेकिन उसे 2022 से अभी तक वेतन नही मिला है। इसके पूर्व उसने 4 मार्च को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर वन विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि उसे वाचर के पद पर नही रखा गया है। लेकिन वह प्रतिदिन जंगल में ड्यूटी में जा रहा है। पीड़ित कर्मचारी ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि उसका वेतन दिलाया जाए। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। वेतन न मिलने के कारण वह अपने परिवार का भरण पोषण नही कर पा रहा है और न ही बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है। जिससे वह परेशान है। इसे लेकर अतिरिक्त एसडीएम खालिज अंजुम में जांच के कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button