मसौली, बाराबंकी। गोण्डा हाइवे पर शहाबपुर टोल प्लाजा के समीप सड़क पर ट्रकें एवं बसों के खड़े होने के कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।मंगलवार को जब संवाददाता ने हाइवे के किनारे खड़े प्राइवेंट बस चालक से जानकारी की गई तो चालक जसवंत ने बताया कि हम जिले के ब्रिटानिया कंपनी के कर्मचारियों को लाने लेजाने का कार्य करते है। जब कर्मचारियों के जाने का समय होगा तब तक हमे यही हाइवे पर रूकना होगा। पास में ही खड़े एचपीगैस के दो टैंकरों के ड्राइवर ही नदारद मिले,तो वही थोड़ी ही दूरी पर दो ट्रेलर खड़े दिखाई पड़े वह भी ड्राइवर विहीन नजर आये।सबसे बड़ी बात यह है कि वर्तमान समय में गोण्डा हाइवे पर अतिव्यस्त मार्ग हो चुका है, जिसपर यदि जरा सी लापरवाही हुई तो आम आदमी को जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है।जबकि टोल प्लाजा के दोनों तरफ 500 मीटर तक सड़क पर ही तमाम छोटे होटल खुल चुके है। जिनका कोई उचित कारण समझ नही आता है,लेकिन बिना रोक टोक के वह भी संचालित हो रहे है।