मऊ। जनपद के प्रथम रसोई गैस एजेंसी पर इंडियन ऑयल का 65वां स्थापना दिवस उपभोक्ताओं के साथ मनाया गया। इस दौरान नगर ही नहीं बल्कि जनपद के प्रथम रसोई गैस आपूर्तिकर्ता मऊ गैस एजेंसी पर बड़ी संख्या में पौधरोपण किया गया। वहीं उपभोक्ताओं ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। इंडियन ऑयल पूरे देश में अपना 65वां स्थापना दिवस मना रहा था। इस अवसर पर मऊ जनपद के प्रथम रसोई गैस आपूर्तिकर्ता जो इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा ही संचालित की जाती है। इंडेन की मऊ गैस एजेंसी पर स्थापना दिवस मनाया गया। उक्त गैस एजेंसी 1986 से शीतला माता मंदिर के पास स्थित है, जो नगर ही नहीं बल्कि जनपद की सबसे प्राचीन व पहला गैस एजेंसी है। जिसे स्थापित हुए 38 वर्ष बीत चुके हैं।
कंपनी के स्थापना दिवस पर अतिथियों द्वारा केक काटकर उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर वेद नारायण मिश्रा व श्रीराम जायसवाल ने कहाकि मऊ जनपद की गृहणियों के सुविधा के लिए स्थापित नगर/जनपद के प्रथम गैस एजेंसी पर आज उससे जुड़े ग्राहकों की तीसरी पीढ़ी लाभान्वित हो रही है। लगातार तीसरी पीढ़ी का जुड़ाव एजेंसी संचालक व व्यवस्था की गुणवत्ता को प्रमाणित करती है। उपभोक्ता मंडल की ओर से वेद नारायण मिश्रा, श्रीराम जायसवाल, तेजप्रताप तिवारी, कन्हैया जायसवाल, आनंद मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, हर्ष वर्धन मिश्रा इत्यादि द्वारा गैस एजेंसी परिसर में दर्जनों पौधारोपण किए गए। जिसमें प्रमुख रूप से रुद्राक्ष का वृक्ष भी लगाया गया। इस अवसर पर गैस एजेंसी संचालक आरती बरनवाल व सौरभ बरनवाल द्वारा उपभोक्ताओं को पौधे भेंटकर सम्मान किया गया।