पीलीभीत। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ-पीलीभीत वाया सीतापुर लखीमपुर खंड के गेज कन्वर्जन के अंतर्गत पीलीभीत-शाहगढ़-मैलानी रेल खण्ड के गेज कन्वर्जन का कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही लखनऊ-पीलीभीत वाया सीतापुर-लखीमपुर 262.76 किमी रेल खण्ड देश के ब्राॅडगेज नेटवर्क से जुड़ गया।पीलीभीत-शाहगढ़-मैलानी 67.92 किमी के गेज कन्वर्जन कार्य पर रू. 672 करोड़ की लागत आयी है। गेज कन्वर्जन के साथ ही खंड के विद्युतीकरण का कार्य भी पूर्ण किया गया है। 01 सितम्बर, 2024 को रेल सूचना एवं प्रसारण इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीलीभीत-शाहगढ़-मैलानी आमान परिवर्तित रेल खण्ड,राष्ट्र को समर्पित किया तथा इस गेज परिवर्तित रेल खण्ड पर उद्घाटन विशेष ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री भारत सरकार जितिन प्रसाद,गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संजय सिंह गंगवार,कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बलदेव सिंह औलख,विधायक प्रवक्तानन्द, विधायक बाबूराम,सदस्य विधान परिषद डा. सुधीर गुप्ता, महाप्रबन्धक,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष आस्था अग्रवाल, मरौरी ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा,पुरनपुर चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपूर्व सिंह,हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष बिंदु सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुषमा देवी,पूर्वोत्तर रेलव सौम्या माथुर, मंडल रेल प्रबंधक,इज्जतनगर रेखा यादव,मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहे हैं।