मिहीपुरवा बहराइच – के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़खड़िया के मजरा गुप्ता पुरवा मे घाघरा नदी का कहर जारी है। गांव में एक दर्जन के करीब घर बचे हैं बाकी घर घाघरा नदी डकार चुकी है साथ ही ग्रामीणों की 100 बीघा से अधिक जमीन भी घाघरा में समा गई है। कटान पीड़ित ग्रामीणों ने कटान की सूचना संबंधित अधिकारी समेत जनप्रतिनिधियों को दी है लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि कोई भी मौके पर नही पहुचा और न ही किसी ने उनका हाल जाना है। बेबस होकर गंगा दास साधु ने अपनी आपबीती सुनाई और घाघरा का कटान काफी तेजी से हो रही है जिसके चलते उपजाऊ भूमि नदी में समाहित हो रही है मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया पिछले कई वर्षों से लगातार घाघरा नदी के कटान हो रही है जिसके चलते सैकड़ो की संख्या में घर और कई गांव घाघरा नदी में समाहित हो चुके हैं गुप्तापुरवा गांव में पहले सैकड़ो की संख्या में परिवार रहते थे लेकिन घाघरा नदी की कटान के चलते काफी संख्या में परिवार जिनके घर अन्य जगहों पर थे वहां चले गए और जिनके नहीं थे वह सरयू नहर पर घर बनाकर रहने लगे और खेतों की उपजाऊ भूमि नदी में समाहित होने के चलते किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते वह प्रतिदिन मजदूरी करने को मजबूर है
इस मौके पर मौजूद महिपाल यादव, मंजूर अली, रामू पासवान, व्यास मुनि मौर्य, रमाशंकर चौहान, मुन्ना चौहान आदि मौजूद रहे।