महसी– 6 माह से भेड़िया महसी में खेल खेल रहा है और लगातार हमले में बढ़त हो रही है 26 अगस्त को एक भेड़िया वन विभाग के हांथ लगा था उसके बाद शनिवार रात को फिर छठे दिन भेड़िए ने हमला किया जिसमे पारस पुत्र सकटू निवासी रेहुआ मंसूर उम्र 7वर्ष अपनी नानी के यह पूरे दिलदार सिंह के मजरा नकाही को गया था और रात में अपनी मां गुड़िया के पास लेता था की रात डेढ़ बजे अचानक हमला कर दिया जिसमे पारस गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसको सीएचसी महसी इलाज के लिए लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है वही सुबह चार बजे कुन्नूलाल पुत्र रंगीलाल उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत मैकुपुरवा के मजरा दरहिया जो आंगन में लेटे हुए थे और सुबह अचानक भेड़िए ने हमला कर दिया हमले में घायल को भी सीएचसी महसी लेकर आया जहा पे घायल का इलाज चल रहा है ।
अब तक घायल व मृतकों की संख्या में अर्धशतक से ज्यादा आंकड़े को पार कर चुका भेड़िया।
महसी 10 मार्च से शुरू हुए भेड़िए के हमले से अब तक घायल और मृतकों की संख्या 57 पार कर गई है और ये आंकड़ा दिनों दिन बढ़ रहा है और 4 भेड़िया वन विभाग के हांथ लगे है लेकिन घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है जहा पूरा प्रशासन और विधायक खुद बंदूक लेकर रात दिन क्षेत्र भ्रमण कर निगरानी कर रहे है फिर भी वन विभाग और प्रशासन को कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है और आए दिन भेड़िया खूनी खेल खेल रहा है वन विभाग की तरफ से भेड़िए के हमले को रोकने के लिए वन विभाग रोज नए नए तरीके अपना रही लेकिन भेड़िया एक कदम आगे बढ़कर विभाग को चकमा दे कर हमला करने में सफल हो जा रहा है कब तक चलेगा क्षेत्र में भेड़िए का दहशत व खौफ बना हुआ है आज भेड़िए के हमले में दो लोग घायल हुए जिनकी सूचना मिलने पे सीएचसी महसी में सीओ रूपेंद्र गौड़ ने घायलों से जानकारी ली।