नारकोटिक्स ने शराब की दुकान में छापा मार पकड़ी लाखों की स्मैक

महमूदाबाद,सीतापुर। महमूदाबाद नगर के मोहल्ला बेलदारी टोला पैतेपुर स्थित देशी शराब के ठेके पर शराब की बिक्री करने वाले सेल्समैन को लखनऊ यूनिट की एन्टी नारकोटिक्स टीम ने स्मैक की बड़ी डील के जुगत में बैठे शातिर को 458 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। देर रात नारकोटिक्स के छापे में लाखों की स्मैक के साथ दो मोबाइल भी बरामद हुए। कोतवाल अनिल कुमार सिंह से मामले जानकारी की तो अनभिज्ञता जताई । टीम का दावा है की पैतेपुर रोड बेलदारी टोला स्थित देशी शराब की दकान पर सेल्स मैन की नौकरी कर रहे प्रवीन कुमार निवासी ग्राम मुबारकपुर महमूदाबाद द्वारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्मैक का कारोबार पिछले काफी समय से किया जा रहा था।

महमूदाबाद व लखनऊ में तमाम बड़ी समपत्तियाँ खरीदे जाने व नारकोटिक्स के मुखबिरों द्वारा इस बाबत दी गई सूचना के बाद शुक्रवार को देर रात यह छापेमारी की गई। छापेमारी में प्रवीन कुमार के पास से लगभग 50 लाख की 458 ग्राम स्मैक बरामद हुई बतायी गई । नारकोटिक्स के दरोगा व सिपाही ने प्रवीन को पूंछतांछ के लिए कोतवाली ले गए। शनिवार को महमूदाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज111 कर आरोपी को जेल भेज दिया । हालांकि शराब सेल्समैन की गिरफ्तारी के बात कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार्रवाई में तो मछली फसी है। मगरमच्छ अभी कोसों दूर है। और धड़ल्ले से स्मैक सिंडिकेट का संचालन ऊंचे पैमाने पर कर रहा है।

Related Articles

Back to top button