हैदरगढ़ निवासिनी वैष्णवी सिंह ने सेना की मेडिकल कोर मे एम एन एस सेवा मे लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होकर बढा़या जनपद का मान

संस्था प्रबंंधक समाजसेवी पी के तिवारी ने किया सम्मानित,की उज्ज्वल भविष्य की कामना

हैदरगढ़ बाराबंकी- अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहंचान बनाने वाले ग्राम पंचायत भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंधक समाजसेवी पी के ति वारी जो कि यथासंभव सामाजिक,साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे जनपद बाराबंकी अन्तर्गत विकासखंड हैदरगढ़ के गांव गोतौना निवासी प्रदीप कुमार सिंह एवं नीलम सिंह की होनहार सुपुत्री वैष्णवी सिंह प्रिंसी के सेना की मेडिकल कोर मे एम.एन.एस.सेवा मे लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होने पर जहां परिवार क्षेत्र एवं पूरे जनपद मे खुशी का माहौल है और लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं वहीं उसी क्रम मे कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.भटमऊ,बाजार शुक्ल अमेठी निवासी संस्था प्रबंंधक समाजसेवी पी के तिवारी ने यह खबर सुनते ही मकरई निवासी जय प्रताप सिंह के साथ उनके निवास पर पहुंचकर बतौर संस्था प्रबंंधक श्री राधाकृष्ण प्रतिमा तथा डायरी एवं पेन भेंटकर सम्मानित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की उक्त अवसर पर वैष्णवी सिंह के पिता प्रदीप कुमार सिंह, जय प्रताप सिंह,शिव सिंह, चन्द्र भान मिश्रा, रवीन्द्र सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, मोहित भी उपस्थित रहे सभी ने वैष्णवी सिंह को शुभकामनाएं दी

वहीं प्रदीप कुमार सिंह एवं वैष्णवी सिंह ने समाजसेवी पी के तिवारी का आभार व्यक्त किया, बताते चलें कि समाजसेवी पी के तिवारी कोरोना काल से ही समाज के प्रति उत्कृष्ट योगदान देते हुए देखे जाते हैं,सरकार द्वारा जारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का यथासंभव प्रयास करते रहते हैं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान, संचारी रोगों से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान, आयुष्मान कार्ड अभियान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान, मेघावी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन, गौशालाओं मे सर्दी से बचाव हेतु जूटकोट का यथासंभव इंतजाम,जरुरतमंदों मे कम्बल वितरण इत्यादि संस्था के प्रमुख कार्यों मे शामिल हैं।।

Related Articles

Back to top button