पुस्तकालय के उन्नयन हेतु समिति की विशेष बैठक में लिय गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
बाराबंकी। शुक्रवार की देर शाम को राजकीय जिला पुस्तकालय समिति की विशेष बैठक आहूत की गई। इस बैठक में एमएलसी इंजीo अवनीश कुमार सिंह, एमएलसी अंगद सिंह एवं एमएलसी उमेश द्विवेदी के साथ राजकीय पुस्तकालय समिति के सभी सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे। सर्वप्रथम पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष ने उपस्थित तीनों एमएलसी का स्वागत बुके भेंट कर किया। उसके पश्चात पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी की अनुमति से पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह ने समस्त आगंतुक जनप्रतिनिधियों और जनपद के ख्याति प्राप्त महाविद्यालय एवं विद्यालयों के प्रबंधको सहित पुस्तकालय समिति के सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन किया। तत्पश्चात विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ।
एमएलसी इंजीo अवनीश कुमार सिंह और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह के कार्यों और जिला पुस्तकालय की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय और विद्यालयों के प्रबंधकों से राजकीय जिला पुस्तकालय देखने एवं सहयोग करने हेतु अनुरोध किया। बैठक में एमएलसी इंजी अवनीश कुमार सिंह के प्रस्ताव राजकीय जिला पुस्तकालय बाराबंकी का नाम भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर, ” सरदार वल्लभभाई पटेल राजकीय जिला पुस्तकालय ” रखा जाए पर पुस्तकालय समिति के सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। माननीय एमएलसी द्वारा पुस्तकालयाध्यक्ष को निर्देश प्रदान किया कि जिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को प्रेषित किया जाए। राजकीय जिला पुस्तकालय बाराबंकी में पाठको हेतु पुस्तकालय अवधि बढ़ाने के जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा मानव संसाधन हेतु अनुरोध किए जाने पर जिलाधिकारी ने प्राचार्या जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से एक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी से एक अनुदेशक राजकीय जिला पुस्तकालय हेतु उपलब्ध कराने हेतु निर्देश प्रदान किये गए।
राजकीय जिला पुस्तकालय में निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में पुस्तकालय अध्यक्ष द्वारा समिति को अवगत कराये जाने पर कि राजकीय जिला पुस्तकालय बाराबंकी में पुराने फर्नीचर, टूटी हुई अलमारी एवं निष्प्रयोज सामग्री की नीलामी की जानी है, के संबंध में जिलाधिकारी ने पुस्तकालयाध्यक्ष को निर्देश दिए कि इसके लिए एक उप समिति गठित की जाए जिसमें आईटीआई के एक सदस्य को भी सम्मिलित किया जाए। जिला पुस्तकालय समिति के उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराए जाने पर कि पाठकों द्वारा उनके निरीक्षण के दौरान इंटरनेट का अनुरोध किया गया है, वर्तमान समय में अध्ययन के लिए इंटरनेट की आवश्यकता को आवश्यक मानते हुए माननीय एमएलसी एवं जिलाधिकारी ने अनलिमिटेड इंटरनेट सुविधा पुस्तकालय में उपलब्ध कराने का आश्वासन प्रदान किया।
प्रबंधक श्री सुजीत चतुर्वेदी द्वारा यह कहने पर कि पाठकों द्वारा इसका अनुचित उपयोग भी किया जा सकता है, जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए राजकीय जिला पुस्तकालय में फायरवॉल भी लगवाया जाएगा। पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी से राजकीय जिला पुस्तकालय की साफ सफाई हेतु सफाई कर्मी के अनुरोध पर एमएलसी एवं जिलाधिकारी ने दो सफाई कर्मी नगरपालिका से उपलब्ध कराने का आश्वासन प्रदान किया, माननीय एमएलसी अवनीश कुमार ने पुस्तकालय समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा कि जनपद के महाविद्यालय और विद्यालयों के प्रबंधकों की सौ सदस्यीय समिति गठित की जाए जिसे सदन ने स्वीकार किया और कहा कि इस समिति के माध्यम से 5000 वार्षिकी चंदा एकत्र कर उसका प्रयोग राजकीय जिला पुस्तकालय के उन्नयन, विकास तथा पाठकों हेतु आवश्यक पुस्तकें एवं समाचार पत्र आदि जुटने पर किया जाए। इस धनराशि हेतु एक पृथक खाता संचालित किया जाए और आय व्यय पंजिका बनाई जाए तथा प्रत्येक त्रैमासिक बैठक में आय व्यय का ब्यौरा समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।
किसी भी प्रकार के व्यय से पूर्व जिला पुस्तकालय समिति से अनुमोदन अवश्य प्राप्त कर लिया जाए। राजकीय जिला पुस्तकालय बाराबंकी के मुख्य द्वार पर एक बुक बैंक की स्थापना का प्रस्ताव समिति के सदस्य ने रखा जिसमें जनपद के विद्यार्थियों और नागरिकों से उनकी पुरानी पुस्तके निःशुल्क प्राप्त की जाए तथा समिति के अनुमोदन के उपरांत उसे जरूरतमंद विद्यार्थियों में वितरित किया जाए। एमएलसी अंगद सिंह ने प्रस्ताव रखा कि राजकीय पुस्तकालय समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए और उन्हें आमंत्रित किया जाए ताकि पुस्तकालय के उन्नयन और विकास में उनका सहयोग प्राप्त किया जा सके। समिति के सदस्यों ने इसका स्वागत किया और पुस्तकालयाध्यक्ष ने अगली बैठक में उन्हें आमंत्रित करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु आईएएस सुश्री काव्या सी को राजकीय जिला पुस्तकालय के विकास और उन्नयन के साथ, पाठकों के मार्गदर्शन हेतु निर्देश प्रदान किये। अंत में पुस्तकालयाध्यक्ष ने राजकीय जिला पुस्तकालय के उन्नयन में सहयोग प्रदान करने के लिए माननीय एमएलसी इंजीo अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी बाराबंकी, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी एवं प्रशिक्षु आई ए एस काव्या सी सहित समस्त सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट किया।