बेगूसराय- बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर है जहां जनता दरबार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर मुस्लिम युवक ने हमला कर दिया इस हमले में गिरिराज सिंह बाल-बाल बच गए घटना बलिया थाना क्षेत्र के बलिया अनुमंडल परिसर की है बताया जा रहा है कि मोहम्मद सैफी नाम का युवक पहले जनता दरबार में पहुंचा और पहले माइक पर कब्जा कर लिया इसके बाद कुछ आपत्तिजनक बातें करने लगा तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया इसी बीच उसने गिरिराज सिंह पर मुक्का चला दिया हालांकि, गिरिराज सिंह बाल-बाल बच गए और बेगूसराय सांसद को चोट नहीं आई युवक के बारे में कहा जा रहाहै कि वह बलिया अनुमंडल के एक गांव से वार्ड पार्षद है और एक जन प्रतिनिधि है
इस घटना की बेगूसराय में काफी भर्त्सना की जा रही है, लेकिन गिरिराज सिंह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल खड़ा किया जा रहा है इस घटना के बाद गिरिराज सिंह ने मीडिया से भी बात की और कहा कि तेजस्वी यादव जैसे नेताओं की बदौलत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है, लेकिन गिरिराज सिंह किसी से डरता नहीं है
गिरिराज सिंह पर हमला मामले में आरोपी युवक मोहम्मद सैफी
बताया जा रहा है कि मामला पुलिस के संज्ञान में है और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है पुलिस टीम की पूछताछ और जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि युवक ने यह कदम क्यों उठाया कहा जा रहा है कि यह एक केंद्रीय मंत्री और सांसद से जुड़ी यह घटना बड़ी भी हो सकती थी पुलिस गहराई से इसकी जांच पड़ताल कर रही है