महसी बहराइच। हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को सील कर दिया गया है। विना रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर नकेल कसने के लिए सीएमओ के निर्देश पर विकास खंड महसी के महराजगंज में चल रहे अवैध हास्पिटल का सीएचसी अधीक्षक महसी आशीष वर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में हास्पिटल विना रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से संचालित पाया गया। हास्पिटल में मौजूद स्टाफ के पास मेडिकल शिक्षा सम्बंधी कोई प्रमाण पत्र नहीं मिले। जिसके बाद सीएचसी अधीक्षक द्वारा हॉस्पिटल में ताला लगाकर उसे सील कर दिया गया और उच्च अधिकारियों को सूचना प्रेषित कर दी गई है।
सीएससी अधीक्षक महसी आशीष कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच द्वारा निर्देश दिया गया था कि कस्बा महाराजगंज में संचालित न्यू लखनऊ सेवा हॉस्पिटल की जांच कर कार्रवाई की जाए। जिसके क्रम में बुधवार को मेरे द्वारा न्यू लखनऊ सेवा हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अस्पताल संचालक अस्पताल रजिस्ट्रेशन आदि से संबंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाए जिसके कारण अस्पताल को तुरंत सील कर दिया गया है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच को की गई कार्रवाई से अवगत करा दिया गया है ।