सूरतगंज बाराबंकी। बीते दिनों आइजीआरएस पोर्टल पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सुंधियामऊ में मरीजो को दवा न मिलने की शिकायत की गई थी। जिस पर जांच के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी बाराबंकी द्वारा एक टीम का गठन किया गया था। जिस जांच जिम्मेदारी डॉक्टर अविनाश चंद्र चिकित्साधिकारी आयुर्वेदिक, डॉक्टर शालिनी सिंह चिकित्साधिकारी आयुर्वेदिक को सौंपी गई। शुक्रवार दोपहर अचानक सुंधियामऊ आयुर्वेदिक अस्पताल पहुंची जांच टीम ने मौजूद मरीजो से हकीकत जानी जिसमें शिकायत बेबुनियाद पाई गई। इलाकाई लोगों से मिली जानकारी के बाद जांच अधिकारी संतुष्ट दिखे।
सुंधियामऊ आयुर्वेदिक चिकित्सालय जर्जर
शुक्रवार को सुंधियमऊ आयुर्वेदिक चिकित्सालय जांच करने पहुंचे चिकित्साधिकारियों से क्षेत्रीय लोगों ने चिकित्सा भवन के पूर्णता जर्जर होने की शिकायत की। जिस पर चिकित्साधिकारियों ने कहा कि उक्त मामले की जानकारी विभाग को दी जा चुकी है भवन और जमीन दान की है कुछ तकनीकी समस्या के कारण अभी तक भवन का निर्माण नहीं हो सका है उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी जो ही तकनीकी समस्या का निराकरण होगा अभिलंब आयुर्वेदिक भवन का निर्माण करवाया जायेगा। आयुर्वेदिक भवन की हकीकत यह है की पूरी तौर से भवन से पानी टपकता है जिसके कारण अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों को उन दवावों को ढकने के लिए पन्नी का उपयोग करना पड़ता है। जो एक बड़ी समस्या बनी हुई है। अब देखना यह है कि विभाग के उच्चाधिकारी इस ओर कितना ध्यान देते हैं।