असर : गंदगी से भरी नालियों की सफाई शुरू

निष्पक्ष प्रतिदिन ने उठाया था मुद्दा, ग्रामीणों ने सराहा

मलिहाबाद,लखनऊ। माल विकासखंड की पंचायत तिलन के हर गांव में नालियां गंदगी से बजबजा रही थी। जिसको लेकर ग्रामीण बहुत ही परेशान थे। बरसात में नालिया चोक होने के कारण सड़क से भी आवागमन करने के लिए कीचड़ से गुजरना पड़ता था। निष्पक्ष प्रतिदिन ने ग्रामीणों की शिकायत पर इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया था जिसका संज्ञान लेकर अधिकारियों ने पंचायत में सफाई कार्य शुरू करा दिया है। ग्रामीणों ने निष्पक्ष प्रतिदिन अखबार को उनकी प्राथमिकता से खबर प्रकाशित करने और समस्या को दूर कराए जाने को लेकर आभार प्रकट किया है।

मलिहाबाद तहसील क्षेत्र की विकास खंड माल की पंचायत तिलन के ग्रामीण अवधेश अर्कवंशी, समर्थ सिंह, नरेंद्र अर्कवंशी, राम शंकर, मुन्ना कय्यूम, रघुराज सिंह, सरवन, रामबाबू, नरेश, दुर्वेश मौर्य, रामदयाल मौर्य, सहित ग्रामीणों ने बदबूदार नालिया गंदगी से बजबजा रही है को लेकर शिकायत की थी। ग्रामीणों ने बताया था की नालियां चोक होने के कारण सड़क पर भी कीचड़ भरा है तथा इसके कारण बीमारियां भी पनपना सुरु हो गई हैं। ग्रामीणों की इस समस्या को संज्ञान में लेकर आपके अपने निष्पक्ष प्रतिदिन अखबार ने सड़क सहित पंचायत की नालियों में भरा गंदगी का अंबार शीर्षक से खबर को प्रमुखता से छापा था। इसी खबर को छपने के बाद अधिकारियों ने तत्काल पंचायत में सफाई कार्य कराना सुरु कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कई बार इस कार्य के लिए ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों से मांग की थी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया था। प्रमुखता से खबर प्रकाशित तथा सफाई कार्य सुरु होने पर ग्रामीणों ने निष्पक्ष प्रतिदिन अखबार का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button