परिषदीय विद्यालय के छात्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण

बाबागंज: शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के परिषदीय विद्यालयों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा द्वारा गठित डॉक्टरों की टीम के द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अध्ययनरत छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर (गुरुवार) कों डॉ वीरेंद्र कुमार (एमओ) के नेतृत्व में पहुंच कर छात्रों का परीक्षण किया तत्पश्चात दवा वितरण की गईं।डॉ प्रियंका वर्मा ने स्कूल में उपस्थिति 105 छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य, सुरक्षा संबंधी व मौसमी एवं संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए जानकारी भी दी।कुछ बच्चों कों उपचार हेतु इलाज करने के लिए सीएचसी चर्दा पर बुलाया गया।डॉ वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर गवर्नमेंट आफ इंडिया द्वारा संचलित योजना अंतर्गत क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में प्रतिवर्ष अध्यनरत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जांच में अस्वस्थता एवं गंभीर बीमारी अगर किसी छात्र-छात्राओं में मिलती है तो उनको दवा वितरण भी किया जाता है। और आवश्यकता अनुसार जिला चिकित्सालय में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में उपचार के लिए रैफर भी किया जाता है। जहां पूरी तरह इलाज नि:शुल्क होता है।इस मौके पर डॉ गौरव तिवारी सहित शिक्षक सत्यभानु, विनोद गिरि, अनुपमा सिंह उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button