सेना के अग्नि वीर जवान को दी गई नाम आंखों से विदाई

नानपारा बहराइच के नानपारा कोतवाली के गुरुगुटा के शहीद अग्नि वीर जवान दिलीप निषाद की मंगलवार को बांग्लादेश की सीमा पर दुखद निधन हो गया था आज उसका पार्थिव शरीर जब उसके गांव पहुंचा तो लाखों की संख्या में उसके चाहने वालों ने नाम आंखों से उसे विदाई दी शहीद जवान को देखने के लिए लोग कई घंटे इंतजार करते रहे जब शहीद जवान को घर पर लेटाया गया तो शहीद जवान की मां ने मृतक शहीद दिलीप निषाद को गले से लगाकर मेरे लाल यह क्या हो गया कह कर रोती और बेटा बेटा कहा कर पुकारती रही

मृतक शहीद जवान दिलीप निषाद की अंतिम यात्रा में पहुंचे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार शहीद परिवार के साथ है शहीद दिलीप निषाद के नाम से गांव की सड़क व शहीद स्मारक बनाया जाएगा उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा सैनिकों के साथ खड़ी रहती है /शहीद को शारदा सुमन अर्पित करने विधायक रामनिवास वर्मा, सरोज सोनकर एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे व संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा शहीद जवान को श्रद्धा सुमन CO नानपारा वह थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह मैं दल बल के साथ अर्पित किए। शहीद को गाड आफ आनर के बाद शाहिद के पिता ने मुखाग्नि दी।

Related Articles

Back to top button