गंगागिरी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भीम आर्मी ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

पीलीभीत। भीम आर्मी के कलीनगर तहसील प्रभारी महेंद्र पाल गौतम ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता के न होने पर नायब तहसीलदार अक्षय यादव को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन मैं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भारत में दलित, पिछड़ों, वंचितों , शोसितो और महिलाओं के विरुद्ध अन्याय अत्याचार और शोषण में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खलीफा पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर देश में नफरत माहौल बनाने वाले गंगागिरी महाराज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले मूल निवासी दलित, पिछड़ों और मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज के विरुद्ध देश में चन्द लोग प्रसिद्धि पाने के लिए बेतुके बयान देकर माहौल बिगड़ने का काम कर रहे हैं।जिससे सभ्य समाज में नफरत का वातावरण बनता है। इसके साथ देश में लगातार महिलाओं के विरुद्ध हो रही घटनाएं इस बात का सबूत है।कि कानून का शासन समाप्त हो चुका है। और देश अघोषित इमरजेंसी के बुरे दौर से गुजर रहा है। देश में मुस्लिम दलित और पिछड़ों पर हो रही घटनाओं और अपराधियों के खिलाफ मौजूदा सरकारों द्वारा कोई कार्रवाई न हो पाना सावरिया निशान उठना है।सहित लगभग 13 विंदुओ का विज्ञापन नया तहसीलदार अक्षय यादव को दिया है ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संजीव कुमार, यरपाल गौतम, शाहीन खान, प्रसेनजीत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button