देवस्थान की भूमि पर मजार बनाने का आरोप

कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की दी उपजिलाधिकारी की चेतावनी

मलिहाबाद,लखनऊ। गुरुवार को हिंदू जागरण मंच के जिला सह संयोजक संतोष कुमार सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर उपजिलाधिकारी मलिहाबाद को ज्ञापन सौंप कर देवस्थान की भूमि पर मजार बनाने का विरोध करते हुए उसको हटाने का निवेदन किया है। उप जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेकर मामले की जांच कराते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

लखनऊ जनपद के जिला सह संयोजक हिंदू जागरण मंच के संतोष कुमार सिंह (तिलन) ने गुरुवार को अपने कार्यकर्ताओं सत्येंद्र सिंह, मनोज सिंह अर्कवंशी, गुलजारीलाल, पंकज गौतम, रोहित प्रजापति, यश सिंह, समर्थ सिंह, सार्थक सिंह ने उपजिलाअधिकारी मलिहाबाद सौरभ सिंह से मिलकर उन्होंने ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि विकासखंड माल थाना रहीमाबाद क्षेत्र के ससपन मजरे अटेर गांव के पास खसरा संख्या 3959 है जो अभिलेखों में देवस्थान के नाम से दर्ज है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि देवस्थान की इस भूमि पर अवैध तरीके से जानकारी के मुताबिक अटेर गांव के ही जाकिर अली, अब्दुल हमीद, अब्दुल रहमान ने कब्जा करने की नियत से मजार बना दी है जो गलत है। हिंदू जागरण मंच के संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों की वजह से यह कार्य किया गया है जिसके कारण पूरे हिंदू समाज में इसको लेकर आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने उप जिलाधिकारी से मिलकर इस मामले के निस्तारण के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही न होने पर उन्होंने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

Related Articles

Back to top button