हैदरगढ़ बाराबंकी- नगर पंचायत सुबेहा में सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन देकर निम्नलिखित जानकारी मांगी है । सभासद प्रतिनिधि रिजवान खां की अगुवाई में गुरुवार को कार्यालय पहुंचे नगर पंचायत सुबेहा के अलग अलग वार्ड के सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया की नगर पंचायत सुबेहा में संविदा व आउटसोर्सिंग पर कुल कितने कर्मचारी नियुक्ति है किन किन पद पर कार्यरत हैं
उनके नाम मोबाइल नंबर सहित
जानकारी उपलब्ध कराई जाय।26 जून 2023 से लेकर 29 अगस्त 2024 तक नगर पंचायत में शासन से विभिन्न योजनाओं के तहत कुल कितना धन स्वीकृत किया गया और कितना खर्च किया है आय व्यय की जानकारी दी जाय नगर पंचायत सुबेहा में आउट शोर्स का ठेका किन किन फर्म को तथा कब से कब तक के लिए दिया गया है फर्म व फर्म धारक का नाम मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराया जाय
26 जून 2023 से अब तक जितने टेंडर हुए हैं स्टीमेट सहित सत्यापित कापी उपलब्ध कराई जाय इसके अलावा कार्यालय पर हाजिरी के लिए बायोमैट्रिक मशीन लगाई जाए। सभासद रिजवान खा ने कहा की निम्न विन्दुओ पर मांगी गई जानकारी को एक सप्ताह के अंदर नहीं उपलब्ध कराया गया तो हम सभी सभासद धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगे जिसकी समस्त जानकारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर सभासद केतार बाबू मौर्य, प्रदीप गुप्ता, विशाल , गिरजा रावत आदि सभासद मौजूद रहे।