इस्लामाबाद। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव में महिला उम्मीदवारों को कम प्रतिनिधित्व देने पर कई दलों के नेताओं को तलब किया है। ज्ञात रहे कि पाकिस्तान में हर पार्टी को कम से कम पांच प्रतिशत पार्टी टिकट महिला उम्मीदवारों के लिए आवंटित करना जरूरी है। इस संबंध में विभिन्न दलों के नेताओं को अपना पक्ष रखने के लिए चार सितंबर को पेश होने के लिए निर्देश जारी किए हैं।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने जमात-ए-इस्लामी (जेआई), अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी), बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी), तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) और 10 अन्य पार्टियों के प्रमुखों को नियमों का पालन नहीं करने के लिए नोटिस जारी किया।
पाकिस्तान में राजनीतिक दलों को चुनाव अधिनियम की धारा 206 के तहत नेशनल असेंबली और प्रांतीय विधानसभाओं में सामान्य सीट के लिए न्यूनतम पांच प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारना आवश्यक है।
खबर के अनुसार पार्टी नेताओं को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए चार सितंबर को निर्वाचन आयोग के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।
आठ फरवरी को हुए चुनाव में व्यापक धांधली के आरोप लगे थे, जिनमें जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी पर आरोप लगे थे।
निर्दलीय उम्मीदवारों ने 265 नेशनल असेंबली सीट में से 93 पर जीत हासिल की थी। इन निर्दलीय उम्मीदवारों में से ज्यादातर को खान की ‘पीटीआई’ पार्टी का समर्थन प्राप्त था।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 75 सीट पर जीत मिली थी, जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 54 सीट हासिल कर तीसरे स्थान पर रही थी।