बलिया। विकास खंड मनियर के ग्राम पंचायत भागीपुर में बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड व ऐवोक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नाबार्ड के डिडिएम मोहित यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम कि शुरूआत किया।
इस अवसर पर डीडीएम मोहित यादव ने कहा कि हमेशा अधिकृत संस्था से ही लोन ले। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा लोन, आधार सीडिंग आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
सेंट्रल बैंक के एफएलसी अनिल शुक्ला ने बैंकिंग फ्रॉड से बचने के उपाय के बारे में लोगों को समझाया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ऐवोक इंडिया फाउंडेशन के रीजनल हेड वर्धन पाठक, अनुज पटेल, ग्राम प्रधान मुन्ना राम, ज्योति , जहीरूद्दीन, रत्नेश सिंह, प्रदीप तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। संचालन वित्तीय साक्षरता केंद्र के डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर नितेश पाठक ने किया।