बलिया। मुखबीर की सूचना पर चितबड़ागांव पुलिस ने मंगलवार की देर रात ग्राम पंचायत बसुदेवा के नरही-कारो मार्ग पर एक पिकअप से गोबध के बिहार जा रहे पांच पशुओं बरामद किया। जबकि वाहन चालक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर नरही-कारो मार्ग पर ग्राम पंचायत बसुदेवा के पास एक पिकअप आते दिखाई दिया।पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें पांच गौवंश को क्रुरता पूर्वक लादकर बध के लिए बिहार जा रहे थे।
पांच गाय को पुलिस ने बरामद कर पुलिस वाहन को थाने लायी और अभियुक्त गण के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। गायों का मेडिकल चेकअप के बाद सोहाव स्थित गोशाला भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी, उप निरीक्षक अरविंद सिंह,उप निरीक्षक मंयक कुमार, कांस्टेबल बब्लू रैना, कांस्टेबल अविनाश चौधरी, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार मौजूद रहे।