जौनपुर बीते सप्ताह जाफराबाद नगर पंचायत में जिम्मेदारों द्वारा मनमाने तरीके से टेंडर निकालने तथा कार्य करने का मामला अखबार में उजागर हुआ तो जिम्मेदार हरकत में आ गये। टेंडर को निरस्त कर दिया गया।
नगर पंचायत में 22 अगस्त को मोहल्ला नैपुरा में 147 मी नाली तथा सड़क निर्माण कार्य के लिए टेंडर की तारीख रखी गई। पांच लाख 22 हजार की लागत से उक्त कार्य को कराए जाने का टेंडर किया गया। एक अखबार ने अपने अंक पत्र में “नगर पंचायत में अब तक नहीं खुला टेंडर, कार्य पूरा होने के कगार पर” नामक शर्षक की खबर को प्रकाशित किया। नगर पंचायत में टेंडर निकालने से पहले ठेकेदार उक्त कार्य को लगभग पूरा कर लिया था। मनमाने तरीके से टेंडर तथा कार्य करने की खबर प्रकाशित होते ही अपर जिलाधिकारी गणेश प्रसाद सिंह ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से स्पष्टीकरण के लिए पत्र जारी किया। गणेश प्रसाद सिंह ने बताया की अधिशासी अधिकारी जफराबाद विजय कुमार सिंह स्पष्टीकरण मे बताया कि उक्त कार्य की जानकारी हमारे संज्ञान में नहीं था। इसलिए भूल वश यह टेंडर निकल गया। टेंडर को निरस्त कर दिया गया। मनमाने तरीके से काम करने तथा ठेकेदार का पैसा लगने के भुगतान के संबंध में पूछे जाने पर अपर जिलाधिकारीने कहा कि इसके जिम्मेदार नगर पंचायत अध्यक्ष है, भुगतान के सबंध में वही जाने।