किसानों पर अपमानजनक व विवादित बयान देने का है मामला
बलिया। भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों पर दिए गए अपमानजनक व विवादित बयान पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने मंगलवार को बहेरी में प्रेसवार्ता कर भाजपा को जमकर आड़ेहाथ लिया। साथ ही सांसद कंगना रणावत को बर्खास्त करने की मांग कर डाली।
उन्होंने कहा कि कंगना रनौत का किसान को लेकर दिए गए बयान यह साबित करता है कि भाजपा देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए क्या सोच रखती है। किसान आंदोलन में विदेशी ताकतों का हाथ होने के सवाल पर प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि देश के एक सांसद का इस तरह का बयान बहुत ही गंभीर है। बीजेपी दावा करती है कि देश मजबूत एवं सुरक्षित हाथों में है तो अमेरिका और चीन जैसी विदेशी ताकतें हमारे देश के अंदर अपना षड्यंत्र का जाल कैसे बुन सकती हैं। इस पर देश के प्रधानमंत्री जी को जवाब देना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री देश के किसानों के लिए बड़ी बातें कहते हैं। लेकिन परंतु उन्हीं की पार्टी की एक सांसद देश के किसानों का अपमान कर रही है। यह देश बर्दाश्त नहीं करेगा बीजेपी को और प्रधानमंत्री जी को इस पर अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए कि वो किसानों के साथ है या कंगना रनौत के साथ।